ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की है। पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इन मंसूबों को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने पंजाब में जालंधर, आदमपुर, कपूरथला, अमृतसर, लुधियाना, पठनकोट, बठिंडा, चंडीगढ़ पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की थी।
भारत ने तबाह किए पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम को तबाह कर गिया। भारत की सेनाओं ने सुबह-सुबह पाकिस्तान के कई जगहों पर एयर डिफेंस रडारों और सिस्टम को निशाना बनाया। पाकिस्तान लगातार लाइन ऑफ कंट्रोल पर फायरिंग कर रहा है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।
S-400 ने तबाह किया डिफेंस सिस्टम
भारत ने बॉर्डर पर रूस के S 400 एयर डिपेंस मिसाइल सिस्टम को तैनात कर रखा हुआ है। जैसे ही मिसाइलों ने अटैक किया तो भारत ने इस सिस्टम को एक्टिव कर दिया। जिसने पाकिस्तान की मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराया।
S-400 की यह है ताकत
S-400 हवा के जरिए हो रहे अटैक को आसमान में ही रोक देता है। ये दुश्म देशों के मिसाइल, ड्रोन, रॉकेट लॉन्चर और फाइटर जेट्स के हमले को रोकने में कारगर है। यह 600 किलोमीटर दूर अपने टारगेट को ट्रैक कर लेता है और 400 किलोमीटर के अंदर टारगेट को हिट कर देता है। इसे रूस ने एलमाज सेंट्रल डिजाइन ब्यूरो ने बनाया है। इसकी गिनती दुनिया के सबसे अत्याधुनिक एयर डिफेंस में गिना जाता है।