पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भारतीय एयरलाइंस कि तरफ से संचालित उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 24 अगस्त तक एक और महीने के लिए बंद कर दिया है। यह प्रतिबंध भारतीय स्वामित्व वाली सैन्य और नागरिक उड़ानों पर 24 अगस्त सुबह तक लागू रहेगा। बता दे कि यह पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के विरुद्ध कई कदम उठाए थे, जिसमें से एक 24 जुलाई तक सभी पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद करना शामिल था।
हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध 24 अगस्त तक रहेगा लागू
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर लागू हुए नोटम (एयरमैन को नोटिस) के अनुसार, भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित किसी भी विमान या भारतीय स्वामित्व वाली या लीज पर ली गई सैन्य और नागरिक उड़ानों को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि यह प्रतिबंध 24 अगस्त तक लागू रहेगा।
पहलगाम हमले के बाद भारत ने कई कदम उठाए
वही दूसरी तरह भारत ने भी पाकिस्ततानी विमानों के लिए अपने एयर स्पेस को 24 जुलाई तक बंद किया है। बता दे कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए थे।