संगरूर -पटियाला नेशनल हाईवे पर भवानीगढ़ के पास एक पी.आर.टी.सी. की बस पलट गई है, जिसमें करीब 12 - 14 सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक, यह बस पटियाला से बठिंडा जा रही थी। लेकिन बस जब पास के हनी ढाबे पर पहुंची तो अचानक सड़क पर एक टैंकर आ गया, जिससे ओवरटेक करते हुए बस का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत भवानीगढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में फिलहाल, कोई जनहानि नहीं हुई है।
वही इससे 2 दिन पहले गुरदासपुर में यात्रियों से भरी पंजाब रोडवेज की बस पेड़ से टकरा गई थी। इसमें बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
3, 4 यात्रियों को मामूली चोटें आईं
पंजाब रोडवेज के बस चालक की सूझबूझ से यात्री बाल-बाल बच गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस स्टेशन की SHO बलजीत कौर ने कहा कि तीन से चार यात्रियों को मामूली चोटें आईं लेकिन उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद भेज दिया गया है। इस घटना में सरकारी बस क्षतिग्रस्त हो गई है।
इससे पहले भी हुआ था हादसा , 3 की गई थी जान
वहीं 1 अक्टूबर को भी गुरदासपुर में निजी कंपनी की सवारियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। बटाला से बस मोहाली जा रही थी। इस दौरान बटाला-कादियां रोड पर अचानक बस के सामने बाइक आ गई। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस दीवार से टकरा गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो थी, वहीं 10-15 लोग जख्मी हो गए थे। इसमें बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।