लुधियाना में एक पीआरटीसी बस का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें एक व्यक्ति और महिला के चोट आई। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि बस का आगे वाला शीशा चकनाचूर हो गया। जानकारी के अनुसार खन्ना की तरफ से दो ट्राले टोचल डाल कर जीटी रोड पर जा रहे थे। लेकिन अचानक एक ट्राले ने ब्रेक लगाई जिसके बाद पीछे से आ रही पीआरटीसी बस ट्राले से टकरा गई।
ट्राले में पीछे से टकराई PRTC बस
मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से सवारियों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। वहीं इस हादसे में ट्राला का ड्राइवर भी घायल हो गया है। घटना स्थल पर पहुंचे जांच अधिकारी गुरमुख सिंह ने बताया कि खन्ना की तरफ से ट्राले टोचल डाल कर आ रहे थे लेकिन अचानक एक ट्राले की ब्रेक लगी जिसके बाद पीछे से आ रही बस ट्राले से टकराई।
गुरमुख सिंह ने बताया कि इस हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई। फिलहाल हाईवे से दोनों ट्रालों और बस के हटाया जा रहा है।