पंजाब के अबोहर में वीरवार सुबह मलोट रोड गोविंदगढ़ के पास PRTC बस की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस ओबर ब्रिज की रेलिंग तोड़ कर नीचे गिर गई । इस हादसे में बस और ट्रैक्टर ट्राली के चालक घायल हो गए। वहीं अन्य दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें फरीदकोट मेडिकल अस्तर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
लाइट बंद होने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली से हुई टक्क
बस चालक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 5:15 बजे वह अबोहर से मलोट की ओर जा रहा था, लेकिन जैसे ही वह गोविंदगढ़ के नजदीक पहुंचा तो अचानक उसकी बस की लाइट बंद हो गई। लाइट बंद होने के कारण उसे सड़क पर आगे जा रहा ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया और उसकी बस ट्रैक्टर ट्राली में टकरा गई।
जिसके कारण दोनों वाहन अनियंत्रित हो गए और बस ओबर ब्रिज की रेलिंग तोड़कर नीचे पलट गई। इस घटना में बस चालक गुरप्रीत सिंह के अलावा ट्रैक्टर ट्राली पर सवार राजस्थान के निवासी भगत सिंह और सुखपाल सिंह घायल हो गए।
15 यात्री बैठे थे बस में
गुरप्रीत सिंह के अनुसार घटना के समय बस में करीब 15 यात्री बैठे हुए थे। जिनमें से एक महिला सवारी के भी हल्की चोट आई है, हालांकि अब उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं भगत सिंह और सुखपाल सिंह को आगे रेफर कर दिया गया। राहत की बात यह रही की घटना के वक्त बस पुल की ज्यादा ऊंचाई पर नहीं थी अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी। घटना के बाद सभी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से भगत सिंह और सुखपाल सिंह को रेफर कर दिया गया।