पटियाला में सवारियों से भरी PRTC बस और टिप्पर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बस पलटियां खाते हुए खेतों में जा गिरी। हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर और कंडक्टर की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी जख्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
लोगों ने शीशे तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला
बस और टिप्पर के बीच यह हादसा चीका रोड पर हुआ। हादसे के बाद सवारियां बस के अंदर फंस गई थी और उनमें चीख-पुकार मची हुई थी। इस दौरान राहगीरों ने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया।
बस में सवार थी 50 सवारियां
बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 50 सवारियां मौजूद थी। इनमें से कई सवारियों को चोटें आई हैं और अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा है। वहीं लोगों ने पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दे दी है।