प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 शिखर सम्मेलन खत्म होने के बाद इटली से भारत लौट आए हैं। पीएम मोदी ने अपने इस दौरे को उपयोगी बताया और गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए इटली की जनता और सरकार का आभार जताया। वहीं, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पोप फ्रांसिस सहित कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें की।
वहीं, पीएम मोदी के इटली दौरे के पहले से ही सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा उत्सुकता इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से उनकी मुलाकात को लेकर थी। दोनों नेताओं की मुलाकात भी बेहद शानदार रही और दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन हाथ जोड़कर किया था।
जॉर्जिया मेलोनी के साथ सेल्फी
जी-7 शिखर सम्मेलन के बाद पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें जॉर्जिया मेलोनी पीएम मोदी के साथ सेल्फी ले रही हैं। दोनों ही वर्ल्ड लीडर एक दूसरे के साथ सहजता के साथ खड़े हैं और मुस्कुरा रहे हैं।
AI पर दिया गया जोर
इटली के अपुलिया मे G7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सेशन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने टेक्नोलॉजी में एकाधिकार को समाप्त करने का आह्वान किया और कहा कि समावेशी समाज की नींव रखने के लिए इसे रचनात्मक बनाया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) की चर्चा करते हुए। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर ऑल का मंत्र दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर राष्ट्रीय रणनीति तैयार करने वाले पहले कुछ देशों में से एक है।
व्लर्ड लीडर्स से की मोदी ने मुलाकात
इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, पोप फ्रांसिस और जापानी प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा सहित अन्य लोगों से मुलाकात की।
कनाडा के आरोपों के बाद ट्रूडो से पहली मुलाकात
मोदी ने एक्स पर कहा जी7 शिखर सम्मेलन में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मोदी और ट्रूडो दोनों एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन करते देखे गए। हालांकि, तुरंत यह पता नहीं चल पाया है कि मोदी और ट्रूडो के बीच क्या बातचीत हुई।
इस सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली दौरे से भारत के लिए रवाना हो गए हैं। जी7 शिखर सम्मेलन के इतर इटली में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और कनाडा के समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से हुई उनकी मुलाकात काफी चर्चा में रही। बाइडेन के साथ मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बाइडेन से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है। भारत और अमेरिका वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।
तीसरी बार पीएम बनने पर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक
तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी की किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष से हुई तो वे थे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों के साथ अपने तीसरे कार्यकाल की पहली आधिकारिक द्विपक्षीय बैठक की। भारत के अलावा, इटली ने अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के 11 विकासशील देशों के नेताओं को जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
पीएम मोदी की तीसरी बार सत्ता में वापसी
कोरोना काल में जहां दुनिया के बड़े देशों की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई और खराब व्यवस्था की वजह से दुनिया के ताकतवर नेता सत्ता में वापसी नहीं कर पाए। वहीं प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की वजह से उन्होंने तीसरी बार सत्ता में वापसी की है। ऐसे में आइए जानते हैं कि दुनिया के वो कौन से नेता हैं, जो कोरोना के बाद सत्ता से बाहर हो गए।
पीएम मोदी को 5 बार मिला न्योता
सबसे जरूरी और खास बात ये है कि भारत G7 का सदस्य नहीं है। इसके बाद भी पीएम मोदी को 5 बार न्योता मिला है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह 5 बार शामिल हुए।