ख़बरिस्तान नेटवर्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह-सुबह जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां पीएम ने जवानों के साथ बातचीत की और उनका हौंसला बढ़ाया।
इस दौरान पीएम मोदी के साथ एयर चीफ मार्शल एपी भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने इंडियन एयरफोर्स के साथ ताजा घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली।

एयरबेस उड़ाने का किया था दावा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी के आदमपुर एयरबेस का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस को उड़ाने का दावा किया था, जिसे भारतीय सेना ने सिरे से नकार दिया था। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन को आसमान में ही नष्ट कर दिया था।

देश का दूसरा सबसे बड़ा ऐयरबेस है आदमपुर
जालंधर का आदमपुर एयरबेस भारत का दूसरा सबसे बड़ा ऐयरबेस है। यह एयरबेस फाइटर जेट मिग 29 का बेस है। पाकिस्तान बॉर्ड के पास आदमपुर एयरबेस दुश्मन पर तेजी से हमला करने के लिए जाना जाता है।
