एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड (EPFO) के नियमों में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। अब EPFO अपने मेंबर्स को कई सुविधाएं दे रहा है। अब निवेश करके जहां एक तरफ निवेशक मोटा फंड पाने के साथ पेंशन का लाभ भी पा सकते हैं। वहीं सरकार ने ईपीएफ से कैश निकालने की लिमिट को भी बढ़ा दिया है।
बता दें कि अब आप किसी इमरजेंसी के दौरान अपने पीएफ अकाउंट से ज्यादा पैसे निकाल सकते हैं। पहले आप 50 हजार रुपए तक निकाल सकते थे। लेकिन इस लिमिट को बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया गया है। इसकी जानकारी श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी है।
EPFO का नया नियम
मनसुख मंडाविया ने कहा कि पीएफ अकाउंट (PF Account) से आंशिक निकासी की सीमा को बढ़ा दिया। अब ईपीएफओ के मेंबर्स पीएफ अकाउंट से 50,000 रुपये की जगह 1 लाख रुपये निकाल सकते हैं।
जरूरत पड़ने ज्यादा मिल जाएंगे
कई बार लोगों को पैसे की जरूरत अचानक पड़ जाती है, जैसे किसी बीमारी के लिए या घर बनाने के लिए। इसीलिए EPFO ने ये फैसला लिया है अब आपको ज्यादा पैसे की जरूरत पड़ने पर EPFO से आसानी से पैसे मिल जाएंगे। पहले आप केवल 50,000 रुपये तक ही निकाल सकते थे। लेकिन अब आप एक लाख रुपये तक निकाल सकते हैं। अब आपको किसी आपात स्थिति में अपने पीएफ से ज्यादा पैसा निकालने (PF Account Balance withdrawal) के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।
नौकरी के 6 महीने के अंदर भी निकाल सकेंगे पैसे
इसके अलावा, सरकार ने एक और महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब आप नौकरी में आने के पहले छह महीने के अंदर भी अपने PF से पैसे निकाल सकते हैं। पहले यह नियम नहीं था। ये बदलाव आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं।
PF बैलेंस चेक कैसे करें?
- PF बैलेंस चेक करने के लिए आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको For Employees के सेक्शन में Services में जाकर Know your EPF Account Balance के ऑप्शन यानी - विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद लॉगिन करने के लिए आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद आपको PF अकाउंट का बैलेंस दिख जाएगा।