पंजाब में अब डेराबस्सी के पास चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर स्थित दप्पर टोल प्लाजा को फ्री कर दिया गया है। किसान जत्थेबंदियां लक्खोवाल और उगराहां की ओर से धरना लगा कर इसे फ्री करवाया गया है। जिससे वहां से बिना टोल दिए गाड़ियां गुजर रही है। बताया जा रहा है कि इस दौरान किसानों और टोल कर्मियों के बीच बहस भी हुई।
बाहर से नए कर्मचारी बुला रखने का मामला
किसानों का कहना है कि टोल कंपनी ने तानाशाही फैसला लेते हुए पुराने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है और बाहर से नए कर्मचारी बुला कर टोल प्लाजा पर तैनात कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि नौकरी से निकाले गए स्थानिय है और इससे उनका रोजगार चल रहा है। किसानों ने कहा कि अगर किसी के पेट पर लात मारी जाती है तो किसान जत्थेबंदियां यह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
टोल कंपनी से 2 बार मीटिंग
उन्होंने कहा कि बर्खास्त किए गए कर्मचारियों उनके पास आकर यह बात बताई। इसके बाद टोल कंपनी से 2 मीटिंगे कर यह मांग की गई कि उन्हें निकालने की जगह कहीं एडजस्ट किया जाए। कंपनी ने उनकी एक नहीं सुनी तो मजबूर होकर उन्हें धरना लगाना पड़ा है। यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती।