अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों का सैलाब उमड़ना तय माना जा रहा है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की वजह से काफी भीड़ रहेगी। इसलिए, अयोध्या जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है। अब वहां घूमने जाने वाले लोगों ने 22 जनवरी के बाद जाने का फैसला किया है।
लोगों का कहना है कि अभी हवाई जहाज का सफर काफी महंगा हो गया है। कुछ दिन पहले हवाई जहाज का अयोध्या जाने का किराया 5 हजार रुपये के आसपास था, अब वह 10 से 15 हजार तक पहुंच गया है। अभी केवल 2 विमान सेवा देने वाली कंपनियां ही सुविधा दे रही हैं।
ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि 22 जनवरी के बाद ट्रेन से अयोध्या जाने वाले टिकट की डिमांड काफी हो रही है। वंदेभारत ट्रेन की सबसे अधिक टिकट की मांग है। उसमें वेटिंग शुरू हो चुकी है। कुछ ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
बुक की जा रही टैक्सी
जिन लोगों को ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है, वे टैक्सी बुक करके जाने की प्लानिंग में हैं। ऐसे ही शहर के कुछ लोगों ने प्लान बनाया है। पहले इन्होंने ट्रेन से टिकट बुक करवाने का प्रयास किया, लेकिन कन्फर्म टिकट नहीं मिला तो टैक्सी बुक करवा ली। ट्रेवल एजेंसी चलाने वाले विकास बताते हैं कि इस समय अयोध्या जाने के लिए टैक्सियों की डिमांड बढ़ी है।