कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के प्रमोशन के बीच मूवी का नया प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें कार्तिक आर्यन, चंदू चैंपियन बनने की ट्रेनिंग लेते हुए नजर आ रहे हैं। चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन एक सोल्डर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के लेटेस्ट प्रोमो में उन्हें ट्रेनिंग लेते हुए दिखाया गया है, जो बेहद मजेदार है।
चंदू चैंपियन पिछले काफी हफ्तों से चर्चा बटोर रही है। अब फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गयी है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से पहले नया प्रोमो जारी किया है। इसमें हम कार्तिक आर्यन को आर्मी जवान बनने के लिए जोर- शोर से तैयारी करते हुए दिख रहे हैं।
चंदू चैंपियन के प्रोमो में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन और उनकी पूरी यूनिट को नमूना नाम दिया गया है। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें परेड करने से लेकर दांत ब्रश करने तक, काफी कुछ सिखाया जा रहा है। चंदू चैंपियन के मेकर्स ने प्रोमो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, दुनिया ने उसे नमूना कहा... लेकिन उसने चैंपियन बनकर दिखाया !!