इस शुक्रवार कार्तिक आर्यन धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। कल उनकी फिल्म 'चंदू चैंपियन' रिलीज़ होने वाली है, देश के हर एक कोने में इस मूवी का क्रेज देखने को मिल रहा है।
'चंदू चैंपियन' कार्तिक की डायरेक्टर कबीर खान के साथ पहली मूवी है। इस फिल्म में वह मुरलीकांत केटकर के किरदार में होंगे, जिन्होंने 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी के लिए जर्मनी के हीडलबर्ग में भारत को पहला पैरालंपिक स्वर्ण पदक दिलाया। कार्तिक आर्यन पहली बार किसी स्पोर्ट्स पर्सन के रोल में नजर आएंगे। अब तक उनकी लवर ब्वॉय वाली इमेज ही बनी है। 'चंदू चैंपियन' से वह लवर ब्वॉय वाली इमेज को तोड़ने में कितने सफल होंगे, इसका खुलासा तो फिल्म रिलीज वाले दिन होगा । चंदू चैंपियन की रिलीज के साथ ही देश में कई जगह थिएटर्स रीओपन होंगे।
रीओपन होंगे थिएटर्स
इंडिया में कई जगह थिएटर्स हैं, जो लंबे समय से बंद पड़े हैं। 14 जून को 'चंदू चैंपियन' की रिलीज के साथ ही ये थिएटर्स रीओपन होंगे। इनमें ओडिशा का एनजे सिनेमा उमरकोट, बिहार के गया का एपीआर सिनेमा, चंद्र सिनेमा और मुक्ता सिनेपॉलिस दालसिंह सराय, झारखंड का एवलिक्स सिनेमा और वेस्ट बंगाल का एसवीएफ कल्याणी सिनेमा रीओपन किया जाएगा।