कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। वेबसाइट SACNILK की रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ 75 लाख रुपए का कलेक्शन किया। पहले दिन थिएटर्स में फिल्म की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 16.84% रही। ‘चंदू चैंपियन’ देश के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की बायेपिक है। पिछले साल रिलीज हुई ‘सत्यप्रेम की कथा’ को 9.25 करोड़ और ‘शहजादा’ को 6 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। बीते 7 साल में रिलीज हुई कार्तिक की फिल्मों में यह सबसे लोएस्ट ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले 2017 में रिलीज हुई कार्तिक की फिल्म ‘गेस्ट इन लंदन’ को 2 करोड़ 10 लाख रुपए की ओपनिंग मिली थी।
कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ है। 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 14.11 करोड़ रुपए कमाए थे। पिछले हफ्ते रिलीज हुई ‘मुंजया’ ने ओपनिंग डे पर 4 करोड़ 21 लाख रुपए कमाए थे। वहीं उससे पहले रिलीज हुई ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को 6 करोड़ 85 लाख रुपए की ओपनिंग मिली थी।
‘मुंजया’ का टोटल कलेक्शन
वहीं रिलीज के दूसरे शुक्रवार को ‘मुंजया’ ने 3 करोड़ 75 लाख रुपए कमाए। इसके साथ ही इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 40 करोड़ 25 लाख रुपए हो चुका है। फिल्म को पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी का जबरदस्त फायदा मिल रहा है।