अभिनेता कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म 'चंदू चैंपियन' लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैंअब मेकर्स ने फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए फिल्म की एडवांस बुकिंग की घोषणा कर दी है। इसी के साथ ही फिल्म ने रिलीज से पहले ही एक इतिहास रच लिया है। कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' की एडवांस बुकिंग की घोषणा बुर्ज खलीफा पर की गई है। बुर्ज खलीफा पर फिल्म की एडवांस बुकिंग की घोषणा करने वाली 'चंदू चैंपियन' पहली फिल्म बन गई है।
कबीर खान के निर्देशन में बनी 'चंदू चैंपियन' की एडवांस बुकिंग आज से शुरू हो गयी है। यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बुर्ज खलीफा पर फिल्म की एडवांस बुकिंग की घोषणा से कार्तिक आर्यन के फैंस और भी exited हो गए हैं। 'चंदू चैंपियन' पहली फिल्म है, जिसकी एडवांस बुकिंग की घोषणा बुर्ज खलीफा पर की गई है। ज्यादातर फिल्में इस खूबसूरत इमारत पर केवल अपने गाने या ट्रेलर ही दिखाती हैं। निर्माता दर्शकों की नब्ज को बड़ी अच्छे से समझते हैं और दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर वापस लाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं।
कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के लिए अपने लुक को पूरी तरह बदल दिया है। फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर इस बात का प्रमाण है कि अभिनेता ने किरदार में ढलने के लिए कितनी मेहनत की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता ने 14 महीने तक मराठी में डायलॉग भी सीखे। फिल्म के लिए परफेक्ट लुक पाने के लिए कार्तिक ने सख्त डाइट फॉलो करते हुए चीनी भी छोड़ दी थी।
'चंदू चैंपियन' फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। कार्तिक ने फिल्म में मुरलीकांत का किरदार निभाया है। यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।