कॉफी विद करण 8 के अगले एपिसोड में विक्की कौशल और कियारा आडवाणी साथ नजर आएंगे । करण जौहर ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में होस्ट करण दोनों एक्टर्स को इंट्रोड्यूज करते हुए कहते हैं- ‘प्लीज वेलकम ब्यूटी एंड बहादुर’- कियारा आडवाणी और विक्की कौशल।
इस एपिसोड में कियारा और विक्की ब्लैक आउटफिट्स में ट्विन करते नजर आएंगे। प्रोमो की शुरुआत में विक्की ने करण से कहा कि वो उनके शो पर शुद्धि करने आए हैं।
इसके बाद कियारा पिछले सीजन को याद करते हुए कहती हैं कि जब सिद्धार्थ आखिरी बार विक्की के साथ इसी काउच पर बैठे थे तब वो रोम से लौटे ही थे। उस ट्रिप पर सिद्धार्थ (जो अब कियारा के हस्बैंड हैं) ने उन्हें प्रपोज किया था।
शो के दूसरे सेगमेंट में जब करण ने विक्की से पूछा कि उनकी वाइफ कटरीना कैफ उनको किस नाम से बुलाती हैं। तो विक्की ने जवाब दिया, ‘बूबू, बेबी और ऐ…।’ विक्की का यह जवाब सुनकर सभी जोर से हंसते हैं। इसी सवाल के जवाब में कियारा कहती हैं कि सिद्धार्थ और वो एक-दूसरे को मंकी नाम से बुलाते हैं।
यह करण के शो के इस सीजन का 7वां एपिसोड होगा। इससे पहले शो के इस सीजन में दीपिका-रणवीर, सारा-अनन्या, सनी-बॉबी, काजोल-रानी, करीना-आलिया और वरुण-सिद्धार्थ साथ नजर आ चुके हैं।