'बिग बॉस सीजन 17' के प्रोमो में रिंकू धवन मोहल्ले के चौक में सभी को इकट्ठा करके सभी को चिट्ठी पढ़कर सुनाती हैं कि आज इस मोहल्ले को मिलेगा पहला कैप्टन। इसके बाद टास्क दिखाया जाता है। गार्डन एरिया में एक लाइन खींची जाती है, जिस पर सभी घरवाले खड़े होते हैं। वहीं, उससे कुछ दूरी पर एक लाल रंग का घेरा बनाया जाता है, जिसमें एक बार में सिर्फ 3 कंटेस्टेंट्स ही आ सकते हैं और जिसे वो इस रेस से बाहर करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं।
जब पहला बजर बजता है, तो 5-6 लोग दौड़ते हैं। मगर विक्की जैन, अभिषेक कुमार और नील भट्ट को ही मौका मिलता है। जहां विक्की पहले ऐश्वर्या को निकालते हैं, ये कहकर कि वो अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभा नहीं पा रही हैं, इसलिए वो उन्हें कैप्टेंसी की दौड़ से आउट करना चाहते हैं। वहीं, नील भट्ट भी खुन्नस में विक्की जैन का नाम लेते हैं। ये देख अभिषेक हंस पड़ते हैं। ऐश्वर्या भी एक पंच मारती हैं- आता न जाता, विक्की माता। मुनव्वर भी कहते हैं कि खेलने का टाइम आया तो खेल लो।
इसके बाद मन्नारा चोपड़ा, रिंकू धवन और ऐश्वर्या शर्मा को मौका मिलता है। जहां मन्नारा ने ईशा को और ऐश्वर्या ने अंकिता को इस रेस से आउट किया। तो ईशा ने मन्नारा से कहा कि उन्होंन मुनव्वर को क्यों नहीं किया। क्या वो उनका कॉम्पटीशन नहीं हैं? तो मन्नारा ने कहा कि उसको नहीं दे सकती। ईशा बोलती हैं कि दिमाग में तो तेरा नाम नहीं था लेकिन अब वो जाएंगी तो वह उनका ही नाम देंगी।
वहीं, अंकिता भी बौखला जाती हैं क्योंकि ऐश्वर्या कहती हैं कि उन्हें नहीं लगता कि अंकिता एक जिम्मेदर सदस्य हैं। कैप्टन बनने के लायक भी नहीं हैं क्योंकि सुबह सोकर उठती नहीं हैं। तो अंकिता बोलती हैं कि ऐश्वर्या आपका गेम अच्छे से दिखता है। ऐसे अपनी खुन्नस निकालते हुए घरवाले अपने-अपने दुश्मनों को इस रेस से आउट कर देते हैं और अंत में मुनव्वर को बिल्लियों की लड़ाई में फायदा मिल जाता है। वह इस टास्क को जीत जाते हैं। साथ ही ऐश्वर्या को दिल के कमरे में शिफ्ट कर दिया जाता है और मुनव्वर दिमाग के मकान में चले जाते हैं।