आर्ट आफ लिविंग जालंधर चैप्टर की ओर से जालंधर में नवरात्रि उत्सव शुरू हो गया है। जालंधर के मॉडल टाउन गीता मंदिर के सामने गाइड हाउस में बने भव्य पंडाल में
सुबह श्री महागणपति नवग्रह होमा और शाम को श्री सुदर्शन और वास्तु होमा हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने संकल्प लिया। स्वामी हरि हर जी के साथ बेंगलुरू से आए पंडितों ने ये पूजा करवाईं।
आर्ट आफ लिविंग की ओर से हर साल बैंगलुरू स्थित आश्रम में नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश विदेश से लाखों लोग भाग लेते हैं। जालंधर में भी बैंगलुरु आश्रम की तरह ही एक समय पर सारी पूजा और होमा हो रहे हैं। नवरात्रि उत्सव में दूसरे दिन 21 अक्तूबर की शाम डांडिया का भी आयोजन किया गया है।
पूजा का शेड्यूल
21 अक्तूबर
श्री रुद्रा होमा- सुबह 9 बजे
पूर्णाहित - दोपहर 12.30 बजे
श्री चंडी कलश स्थापना और चंडी प्रायणा - शाम 6 बजे
22 अक्तूबर
श्री चंडीका होमा- सुबह 9 बजे
पूर्णाहूति - दोपहर 1 बजे