आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की ओर से स्थापित आर्ट आफ लिविंग संस्था की ओर से प्रितपाल सिंह महे को स्टेट टीचर कोआर्डिनेटर के पद की जिम्मेदारी दी गई है। पंजाब में संस्था की ओर से चलाए जा रहे अलग-अलग कार्यक्रम के लिए वह टीचर्स और संस्था के बीच सेतु का काम करेंगे। आर्ट आफ लिविंग संस्था पंजाब के युवाओं के नशे से बचाने के लिए काम कर रही है।
जालंधर निवासी प्रितपाल सिंह ने कहा कि गुरुदेव चाहते हैं कि पंजाब में फिर से भक्ति जागृत हो, युवाओं के जोश को होश में बदला जाए और पंजाब को नशा मुक्त बनाया जाए। संस्था केंद्र और पंजाब सरकार के साथ मिलकर युवाओं के शारीरिक और आध्यात्मिक विकास के लिए कई प्रोग्राम चला रही है। प्रितपाल सिंह संस्था के साथ 2015 से जुड़े हुए हैं। 2018 में टीचर बनने के बाद वह लोगों को हैप्पीनेस प्रोग्राम का प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रितपाल सिंह पेशे से इंश्योरेंस सेक्टर में सर्वेयर एंड लॉस एसेसर के रूप में काम करते हैं। प्रितपाल सिंह के साथ उनके परिवार में पत्नी नवनीत कौर, बेटा जोरावर सिंह और बेटी स्वर्णजीत कौर भी जनसेवा में जुटे हुए हैं।