कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू लोकसभा चुनावों के बीच आईपीएल में कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे। स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और लिखा है कि सरदार ऑफ कमेंट्री बॉक्स इज बैक। इससे जहां क्रिकेट फैंस काफी खुश हैं। वहीं राजनीति में भी इसका असर दिखाई देगा।
22 मार्च से शुरू हो रहा है आईपीएल
आईपीएल का नया सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। पहला मैच धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होगा। कहा जा रहा है कि पहले मैच से ही फैंस नवजोत सिंह सिद्धू की कमेंट्री का लुत्फ उठा पाएंगे।
2018 में आखिरी बार की थी कमेंट्री
आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने आखिरी बार साल 2018 में आईपीएल में कमेंट्री की थी। इस दौरान पंजाब में कैप्टन सरकार के दौरान उन्हें मंत्रीपद दिया गया था। मंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने सभी टीवी शो छोड़ दिए थे और पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हो गए थे।
पिता के कहने पर बने थे क्रिकेटर
आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू अपने पिता के कहने पर ही क्रिकेटर बने थे। क्योंकि सिद्धू के पिता भगवंत सिंह खुद एक क्रिकेटर थे और वह चाहते थे कि उनका बेटा भी इसी खेल में अपना नाम बनाए। सिद्धू ने साल 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू किया था।
क्रिकेट में सिक्सर किंग नाम मिला था सिद्धू को
सिद्धू क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। सिद्धू अपनी पारी में छक्के ज्यादा मारने की कोशिश करते थे। जिस कारण उन्हें सिक्सर किंग सिद्धू का नाम मिला। सिद्धू ने कई बार भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।
जानें कैसा रहा करियर
सिद्धू ने साल 1983 से लेकर 1999 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 51 टेस्ट और 136 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश 3202 और वनडे में 4413 रन बनाए हैं।