भगवंत मान सरकार ने पंजाब में अब हर किस्म रजिस्ट्रियों पर NOC वाली शर्त खत्म कर दी है। इसकी जानकारी खुद सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करके दी है। भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पंजाब में हर किस्म की रजिस्ट्रियों पर NOC खत्म की जा रही है। जल्द इसकी और जानकारी साझा की जाएगी।
सीएम कर चुके ऐलान
पंजाब में लोग अब घर बैठे ही रजिस्ट्री करवा सकेंगे। प्रत्येक जिले के डीसी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। जिले के अंतर्गत आने वाले गांवों को पांच से 10 गांवों के समूह में बांटा जाएगा। फिर तहसीलदार गांवों में जाकर रजिस्ट्री करेंगे। इससे पंजाब के लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए डीसी ऑफिस या तहसील के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
यह आदेश पिछले हफ्ते ख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब भवन में प्रदेश के सभी जिलों के डीसी के साथ हुई बैठक में दिया था। इसमें सीएम ने जिलास्तरीय विकास कार्यों की रिपोर्ट तलब की। मुख्यमंत्री ने राज्य में घर-घर सेवाएं योजना को लागू करने पर जिलों की कारगुजारी पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 43 नागरिक सेवाओं को लोगों के घर-घर तक पहुंचाने में सरकार सफल रही है।
पिछले साल NOC का टाइम 15 दिन किया था
पिछले साल अक्तूबर महीने में मान सरकार ने पंजाब के लोगों को संपत्ति की खरीद एवं बिक्री के दौरान होने वाले झगड़ों और मुकदमेबाजी से बचाने के लिए एनओसी 15 दिन में देने का ऐलान किया था। पहले इस प्रक्रिया को 21 दिन में पूरा किया जाता था। वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा और राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने वीरवार को बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया था।
हरपाल सिंह चीमा के सुझाव पर यह भी फैसला लिया गया कि प्रवासी भारतीयों और अन्य ऐसे व्यक्तियों जिनके पास समय की कमी होती है, की सुविधा के लिए तत्काल सुविधा के अंतर्गत एनओसी प्रक्रिया के लिए समय 5 दिन का होगा। वित्त मंत्री ने कहा था कि इस सुविधा के अंतर्गत प्रवासी भारतीय या वह व्यक्ति जो इस सुविधा को जल्द हासिल करना चाहते हैं मामूली सी अधिक फीस अदा कर 5 दिनों में एनओसी हासिल कर सकेंगे।