हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी की साजिश की जांच के तहत एनआईए की टीम ने देशभर में छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक, 6 राज्यों में 22 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।एनआईए की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एनआईए की कई टीम ने हरियाणा के पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम जिलों, पंजाब के जालंधर जिले और उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आतंकवादी-गैंगस्टर नेटवर्क मामले में संदिग्धों के परिसरों की तलाशी ली।
रेड के दौरान काफी सारे दस्तावेजों को जब्त किया है। जानकारी अनुसार एन.आई.ए. की टीम ने जालंधर शहर में पड़ते इलाका अमन नगर में दबिश दी है। वहीं एन.आई.ए. की रेड से इलाके में सनसनी फैलने गई । एन.आई.ए. की टीम ने कौन से घर या दफ्तर में रेड की है, इस बारे अभी तक सूचना नहीं मिल पाई है, लेकिन एन.आई.ए. की रेड की खबर फैलते ही शहर में हड़कंप सा मच गया है।