पंजाब में NIA ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई की है। NIA टीम ने बठिंडा में एक घर पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार NIA ने प्रताप नगर में एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की है। कहा जा रहा है कि गलत गतिविधियों के साथ जुड़े कनैक्शन को लेकर एनआईए की टीम की तरफ़ से यह रेड की जा रही है।
गैंगस्टर हैप्पी पासिया से संबंध
बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति के गैंगस्टर हैप्पी पासिया से संबंध हैं। NIA फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। यह भी जानकारी सामने आई है कि इस व्यक्ति पर एक पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला करने का भी आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार घर में करीब पिछले 4 घंटें से NIA की टीम जांच कर रही है।
बता दें कि जिस घर में NIA की टीम छापेमारी कर रही है,अभी तक उस घर के मालिक का नाम पता नहीं चल पाया है लेकिन इतना पता चला है कि वह इमीग्रेशन कारोबार से जुड़ा हुआ है।