ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर: शहर में 27 सिंतबर को श्री बाबा सोढल मेला का आयोजन हो रहा है। इससे पहले नगर निगम की ओर से मेले में लंगर लगाने वाले लोगों के लिए कुछ हिदायतें जारी की है।
निगम कमिशनर डॉ. ऋषिपाल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि मेले में सफाई व्यवस्था को देखते हुए मेले में लंगंर लगाने वाले लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक और डिस्पोजेबल आईटम्स को लेकर आदेश जारी किए है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य भर में सिंगल यूज प्लास्टिक और डिस्पोजेबल आईटम्स पर प्रतिबंध लागू कर रखा है। ऐसे में सोढल पर लंगर लगाने वाले लोगों को उस पर सख्ती से अमल करना चाहिए।
सोढल मेले में लंगर लगाने वाले सभी लोगों से अपील की जाती है कि वह लंगरों इत्यादि में प्लास्टिक का उपयोग न करें। आने वाले दिनों में निगम की ओर से अभियान चलाकर प्लास्टिक कैरी बैग इत्यादि का प्रयोग करने वालों के चालान काटे जाएंगे। होलसेलर और मैन्युफैक्चरर्स पर भी शिकंजा कसा जाएगा।
केंद्र सरकार ने प्लास्टिक के लिफाफे पर लगाया प्रतिबंध
बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार ने प्लास्टिक के लिफाफे पर प्रतिबंध लागू कर रखा है परंतु इसके बावजूद जालंधर जैसे बड़े शहरों में प्लास्टिक के लिफाफे बनाए व बेचे भी जा रहे हैं और प्रयोग में भी लाए जा रहे हैं।
शहर में अगर 50 हजार से ज्यादा दुकानदार हैं तो उनमें से 45 हजार दुकानदार प्लास्टिक के लिफाफे का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं। इसके अलावा थर्मोकोल के डिस्पोजेबल, प्लास्टिक की पैकिंग का सामान तथा कटलरी इत्यादि भी सरेआम बेची जा रही है।