ख़बरिस्तान नेटवर्क : दिल्ली में शुक्रवार को मौसम सुहावना रहा और शाम होते-होते तेज आंधी चलने लगी। तेज आंधी चलने के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 200 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से चली। करीब 7 बजे तक ऐसी स्थिति बनी रही। वहीं फ्लाइट्स की देरी के कारण पैसेंजर्स गुस्सा हो गए।
200 फ्लाइट्स डिले, 50 के रूट डायवर्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार सुबह तक 200 से ज्यादा फ्लाइटस डिले हो गईं। वहीं 50 से ज्यादा फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट करना पड़ा। तकरीबन सभी फ्लाइट्स ने एक घंटे की देरी से उड़ान भरी। इस दौरान पैसेंजर्स परेशान होते हुए दिखाई दिए और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो शेयर की।
एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी
एयरपोर्ट पर जब पैसेंजर्स को फ्लाइट की किसी तरह की जानकारी नहीं मिली तो वहां पर अफरा-तफरी मच गई। पैसेंजर्स एक जगह से दूसरी जगह पर बार-बार चैकिंग करने के लिए पहुंच रहे थे। जिस कारण वह परेशान हो रहे थे। पैसेंजर्स की स्थिति को देखते हुए एयर इंडिया और इंडिगो जैसी एयरलाइन ने एडवाइजरी जारी की।