जालंधर वेस्ट हलके पर भारी बहुमत से जीतने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता मोहिंदर भगत, मंत्री अमन अरोड़ा, सांसद राजकुमार चब्बेवाल और पवन कुमार टीनू मीडिया के सामने आए। जीत के बाद मोहिंदर भगत ने कहा कि AAP पंजाब में होने वाले बाकी के 4 सीटों के उपचुनाव भी जीतेगी और जालंधर नगर निगम में आप का ही मेयर होगा।
वेस्ट को हल्के लेने वालों को मुंह की खानी पड़ी
मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि वेस्ट हलके के लोगों ने बता दिया है कि वे किसी व्यक्ति को नहीं, बल्कि पार्टी को वोट देते हैं। क्योंकि जब शीतल अंगुराल जीते थे, तो शीतल आम आदमी पार्टी के साथ थे और आज मोहिंदर भगत जीते हैं, तो वे आप के साथ हैं। वह लोग जो जालंधर वेस्ट को अपनी जेब में मानते थे उन्हें मुंह की खानी पड़ी। आने वाले उपचुनाव और जालंधर में होने वाले निगम चुनाव में भी पार्टी एक तरफा जीत हासि करेगी।
जालंधर वेस्ट को सेफ बनाएंगे
मोहिंदर भगत ने जीत के बाद कहा कि जालंधर वेस्ट में इस बार सबसे ज्यादा वोट से जीत हासिल की गई है। पार्टी ने इस जीत के लिए पिछले 3 हफ्ते में दिन-रात मेहनत की। आज जो हमें बहुमत मिला है वह सीएम मान के विकास कार्य को देखकर मिला है। हम जालंधर वेस्ट को एक सेफ बनाएंगे और यहां पर नशा, दड़ा सट्टा को खत्म करेंगे।
जालंधर में बनेगा आप का मेयर
मोहिंदर भगत ने आगे कहा कि बाकी पार्टियों को एक उदाहरण है कि पार्टी के वर्कर कैसे करते हैं। जनता ने सीएम मान के तरफ से किए गए कामों पर मोहर लगा दी है। आने वाले समय में भी ऐसा ही होगा और आम आदमी पार्टी को एक तरफा जीत मिलेगी। जालंधर कोर्पोरेशन में आप का मेयर बनेगा।
वेस्ट हलके को अच्छा नेता मिला
होशियारपुर से सांसद राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि जालंधर की जीत 2 पॉइंटों पर पुख्ता हुई है। जिसमें सबसे बड़ा पॉइंट सीएम का जालंधर में घर लेकर रहना है। साथ ही दूसरा पॉइंट भगत जैसा उम्मीदवार चुनना है। क्योंकि लोग भगत को उम्मीदवार घोषित किए जाने से खुश हैं, भगत एक अच्छे परिवार से संबंध रखते हैं। साथ ही सीएम के जालंधर में रहने से लोगों को उम्मीद जागी कि अब वह सीएम से मिलकर कोई भी काम करवा सकते हैं।