मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बना दिया गया है। यह फैसला बीजेपी की विधेयक दल की मीटिंग के दौरान लिया गया है। शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री थे। वह उज्जैन के दक्षिण से विधायक हैं। वह पहली बार साल 2013 में विधायक बने थे।
MP में होंगे 2 डिप्टी सीएम
एमपी में इस बार 2 डिप्टी सीएम होंगे। जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला को डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है। वहीं नरेंद्र तोमर को विधानसभा का स्पीकर का कार्यभार सौंपा गया है।
बैठक में पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर (CM हरियाणा), डॉ. के. लक्ष्मण (राष्ट्रीय अध्यक्ष, BJP OBC मोर्चा) और आशा लकड़ा (राष्ट्रीय सचिव भाजपा) भी शामिल हैं। विधायक दल की बैठक से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई।