ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में शाम 4 बजे हवाई रेड की मॉक ड्रिल की जाएगी। इस मॉक ड्रिल के दौरान लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। यह एक अभ्यास है और किसी भी तरह की कोई अफवाह पर ध्यान न दें। जालंधर के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने यह जानकारी साझा की है।
डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि 4 बजे मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान अलग-अलग जगह पर सायरन बजाए जाएंगे। इस सायरन से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। इसका लक्ष्य यह है कि अगर दिन में इस तरह की कभी स्थिति पैदा होती है तो उस दौरान आपको सायरन की आवाज सुनाई देती है तो तुरंत किसी सुरक्षित स्थान पर जाना है। जैसे कि किसी खुले मैदान में, पेड़ के पास पहुंचना चाहिए। इस परिस्थिति में बड़ी बिल्डिंग्स, कांच-शीशे वाली वस्तुओं से दूर रहो।
उन्होंने आगे कहा कि नामदेव चौक के पास भी मॉक ड्रिल की जाएगी। हमारी मॉक ड्रिल की टीम अभ्यास करेगी। इस दौरान मॉक ड्रिल को लेकर अफवाहें न फैलाएं और न ही अफवाहों पर ध्यान दें। जितना हो सके कि अफवाहों को रोकने की कोशिश करो। अगर कोई अफवाह या फिर पैनिक वाला माहौल बनाता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।