भगवान महार्षि वाल्मीकि के प्रकाश दिवस के संबंध में शुक्रवार को जालंधर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकलेगी, जिस कारण लगभग आधे शहर का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
इन रास्तों से निकलेगी शोभा यात्रा
भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा प्राचीन मंदिर अली मोहल्ला से शुरू होकर भगवान वाल्मीक जी चौक लव-कुश चौक, भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, अड्डा होशियापुर, माई हीरां गेट, शीतला माता मंदिर, भगवान वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी, बस्ती अड्डा से होते हुए अली मोहल्ला भगवान वाल्मीकि मंदिर पर समाप्त होगी।
ये चौक रहेंगे डायवर्ट
नकोदर चौक, स्काईलार्क चौक, भारतीय स्टेट बैंक के पास परिंदा चौक, पीएनबी चौक, जीपीओ (प्रेस क्लब) चौक, श्री नामदेव चौक, शास्त्री चौक, मौड़ प्रतापबाग, मौड़ हेनरी पेट्रोल पंप, भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर वन-वे, एकहरी पुली के सामने, होशियारपुर रेलवे फाटक, टांडा चौक, टांडा रेलवे फाटक, टी-प्वाइंट गोपाल नगर, पुरानी सब्जी मंडी चौक, मौड़ महालक्ष्मी नारायण मंदिर पुरानी जेल के पास, पटेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, टी-प्वाइंट शक्ति नगर, फुटबॉल चौक आदि शामिल है।