लुधियाना में एक ट्रक में भीषण धमाका हुआ है। ये धमाका इतना भीषण था कि ट्रक में लदे सभी बिस्कुट जलकर नष्ट हो गए। इस धमाके से आस पास के लोग दहशत मे आ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक मे अचानक विसफगओट हुआ और आग लग गई। आग लगने पर ड्राइवर ट्रक से छलांग लगा दी। जिससे उसकी जान बच गई।
दो सीएनजी सिलेंडर बनी धमाके का कारण
बता दें कि ट्रक में दो सीएनजी सिलेंडर लगे हुए थे, इनके फटने से यह बड़ा विस्फोट हुआ। हादसा मोगा रोड पर स्थित गुरुद्वारा नानकसर साहिब के बाहर पुल पर हुआ। ब्लास्ट होते देख आते जाते लोगों ने अपने वाहन वहीं रोक दिए। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
1 घंटे की मशकत, आग पर पाया काबू
घटना की खबर लगते ही फायर ब्रिगेट की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। जिस ट्रक में धमाका हुआ वह लुधियाना से मोगा की तरफ जा रहा था। ड्राइवर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
ड्राइवर की पहचान में जुटी पुलिस
पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर की पहचान करने में जुटी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में कर रही है। ब्लास्ट किन कारणों से हुआ इस बारे अभी कुछ पता नहीं चल सका।
3-4 किलोमिटर के दायरे तक धमाके की गूंज
पुलिस अधिकारी बलराज सिंह ने बताया कि ट्रक (नंबर PB10HQ8430) में लगे दो सीएनजी सिलेंडर फटने से यह विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि 3-4 किलोमीटर के दायरे में इसकी आवाज सुनाई दी। देर रात साढे 11 बजे तक रेस्क्यू जारी रही, तब जा कर आग काबू में आई।