पंजाब के जालंधर के लद्देवाली इलाके में सोमवार शाम उस समय दहशत फैल गई जब तीन नकाबपोश लुटेरों ने फिल्मी अंदाज में मेडिकल स्टोर पर हमला कर दिया। घटना के समय दुकान मालिक बलविंदर अकेले थे। लुटेरे मोबाइल फोन और करीब 5,000 रुपये नकद लूटकर फरार हो गए।
पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद
इस दौरान मालिक पर बड़ी कुल्हाड़ी से हमला भी किया गया, लेकिन वह पीछे के दरवाजे से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।दुकानदार की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एक लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल फोन बरामद कर लिया है और बाकी फरार लुटेरों की तलाश जारी है।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी बिलगा थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा का रहने वाला है, जबकि फरार आरोपियों में से एक संतोषपुरा इलाके का है तो वही तीसरे आरोपी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।