होशियारपुर में एक स्विफ्ट डिजायर कार पुल से नीचे गहरी खाई में गिर गई। जिसके कारण 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य 2 लोग लोग घायल हो गए। यह हादसा टांडा रोड पर पड़ते भंगी चोल के पास हुआ ।
जानवर को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
मृतक की पहचान 55 साल के हरजीत सिंह गांव हरदो खानपुर निवासी के रूप में हुई है। ड्राइवर ने बताया कि वह होशियारपुर से गांव लौट रहा था तो अचानक उसके सामने एक आवारा जानवर आ गया और उसको बचाने के चक्कर में कार बेकाबू हो गई और गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।
स्कूल बस और प्राइवेट बस की आमने-सामने से टक्कर
वहीं कपूरथला में स्कूल बस और एक प्राइवेट बस की टक्कर हो गई। हादसे में बच्चों को काफी चोंटे आई हैं। वहीं स्कूल बस के कंडक्टर और केयरटेकर महिला घायल हो गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि स्कूल का बस ड्राइवर फरार है।
ये हादसा सुभानपुर रोड पर बूट गांव के पास हुई। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से स्कूल बस की घायल केयरटेकर महिला व कंडक्टर को सुभानपुर SGL अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्रिंस बस के साथ हुई टक्कर
बादशाहपुर चौकी के पुलिस मुलाजिम मनप्रीत सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रिंस बस ड्राइवर मनजीत सिंह राउंडअप कर लिया है। उन्होंने बताया कि सुबह कैंब्रिज स्कूल की एक बस ( PB-08-KF-2453 ) और प्रिंस बस ( PB-08-CW-0717 ) के बीच गांव बूट के नजदीक आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसके बाद सड़क के साइड पर पेड़ से टकरा गई।
दोनो बसों को लिया कब्जे में
गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान होने से बच गया। हादसे में स्कूली बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों बसों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।