Maruti Suzuki, Flying Car: मारुति सुजुकी अपनी पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन(SMC) के साथ मिलकर एक फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार बनाने की तैयारी कर रही है। इस फ्लाइंग कार को घर की छत से ही उडाया जा सकेगा और वहीं लैंड भी करवा सकेंगे। इसको जापान में 2025 में लॉन्च किए जानें की उम्मीद है।
जानकारी मुताबिक SMCL में ग्लोबल ऑटोमोबाइल प्लानिंग डिपार्टमेंट के असिस्टेंट मैनेजर केंटो ओगुरा ने बताया कि फ्लाइंग कार को डेवलप करने के लिए जापान के स्टार्टअप स्काईड्राइव के साथ पार्टनरशिप की है।
3 तीन लोग बैठ सकेंगे
ये इलेक्ट्रिक फ्लाइंग का ड्रोन से बड़ी, लेकिन पारंपरिक हेलिकॉप्टर से छोटी होगी। इसमें पायलट समेत तीन लोग बैठ सकेंगे। इसका नाम sky Drive हो सकता है। इसका इस्तेमाल शहरी इलाकों मेंइलेक्ट्रिक फ्लाइंज टैक्सी सर्विस के रुप में किया जा सकेगा।
कंपनी भारत में फ्लाइंग कार की मैन्युफैक्चरिंग पर भी विचार कर रही है। ओगुरा ने बताया अभी कुछ पता नहीं है, हालांकि भारत में निर्माण करना उचित है। इसके लिए एविएशन रेगुलेटर DGCA के अधिकारियों से बात की जा रही है। अगर हम मेक इंन इंडिया के तहत यहां आते हैं, तो फ्लाइंग कार यहां सस्ती होगी।
2025 में लॉन्च होने की उम्मीद
ओगुरा ने कहा मोटर और रोटर्स की 12 यूनिट के साथ इसे जापान में 2025 ओसाका एक्सपो में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। सबसे पहले ये फ्लाइंग कार जापान और अमेरिकी मार्केट में बिक्री के लिए अवेलेबल होगी। इसके बाद 'मेक इन इंडिया' के तहत इसे भारत में बेचे जाने की प्लानिंग है। हम भारत में कस्टमर्स और पार्टनर्स की तलाश के लिए मार्केट रिसर्च कर रहे हैं।