Hybrid version of Maruti popular car model may come : मारुति सुजुकी अपने पॉपुलर कार मॉडल स्विफ्ट का हाइब्रिड वर्जन लेकर आ सकती है। अगर ऐसा होता है तो इससे आम लोगों की जेब को बहुत फायदा पहुंचने वाला है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपने पॉपुलर मॉडल्स को नए रंग-रूप में पेश कर रही है। हाल में कंपनी ने डिजायर को एकदम नए अंदाज में और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ लॉन्च किया है। अब ऐसा ही कुछ वह अपनी स्विफ्ट के साथ करने जा रही है और इसका हाइब्रिड वर्जन लेकर आ सकती है।
भारत में आ सकता है स्विफ्ट का हाइब्रिड वर्जन
मारुति सुजुकी भारत में स्विफ्ट का हाइब्रिड वर्जन लेकर आ रही है या नहीं, इस पर कंपनी की ओर से खुद स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन कई मीडिया खबरों में इस बात का जिक्र है कि कंपनी गुपचुप तरीके से इस पर काम कर रही है। इसकी भारत में टेस्टिंग कर रही है। हालांकि 4th पीढ़ी की मारुति स्विफ्ट पेट्रोल, पेट्रोल-सीएनजी या फ्लेक्सी फ्यूल ऑप्शन में भारत में लॉन्च हो चुकी है।
ऑटोमेशन से जुड़े कई फीचर्स उपलब्ध कराती है
वहीं बात अगर स्विफ्ट के हाइब्रिड मॉडल की करें, तो भारत की सड़कों पर इसके जिस मॉडल को स्पॉट किया गया है, उसमें ADAS टेक्नोलॉजी भी है इसलिए एक उम्मीद ये भी है कि कहीं मारुति इस पॉपुलर हैचबैक कार का इलेक्ट्रिक वर्जन तो लेकर नहीं आने वाली है। एडीएएस टेक्नोलॉजी किसी भी कार को ऑटोमेशन से जुड़े कई फीचर्स उपलब्ध कराती है।
Swift से कितनी अलग होगी हाइब्रिड स्विफ्ट
अब मारुति सुजुकी की सामान्य स्विफ्ट और हाइब्रिड स्विफ्ट में बाहर से देखने पर तो आपको अंतर शायद ही नजर आए, लेकिन असली बदलाव कार के अंदर है। हालांकि इसमें पीछे की तरफ आपको ‘स्मार्ट हाइब्रिड’ का बैज लगा दिख सकता है। कंपनी इसमें आपको 12V का माइल्ड हाइब्रिड सेटअप दे सकती है। इससे कार की पावर 82 बीएचपी और टॉर्क 112 न्यूटन मीटर तक पहुंच सकता है, क्योंकि सामान्य कार की तरह 1.2 लीटर का जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन तो मिलेगा ही।
5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स
सामान्य स्विफ्ट में 1.2 लीटर का जेड सीरीज इंजन है। ये 80 बीएचपी की पावर और 112 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी कपंनी ऑफर करती है. जबकि हाइब्रिड मॉडल में 5-स्पीड सीवीटी हो सकता है। किसी भी हाइब्रिड मॉडल में इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर को भी अटैच किया जाता है, इससे कार को एक्स्ट्रा पावर मिलती है।
इन पहलुओं पर आपकी जेब को ऐसे होगा फायदा
हाइब्रिड कार माइलेज के मामले में सामान्य कार से बेहतर होती है। ये ईंधन की खपत को कम करती है. इसलिए लोगों की जेब का ईंधन का बोझ कम होता है। ऐसी कारों में जब गाड़ी की स्पीड कम होती है, तो वह पेट्रोल इंजन से इलेक्ट्रिक मोटर पर शिफ्ट हो जाती है। इससे पेट्रोल की खपत कम हो जाती है. वहीं ब्रेक लगाने से लेकर एक्सल के घूमने तक से ये कार की बैटरी को रिचार्ज करती है तो बैटरी के चार्जिंग पर भी ईंधन की खपत नहीं होती।