भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इंजन में खराबी के कारण 16 हजार कारों को रिकॉल किया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के अनुसार बलेनो और वेगनआर के फ्यूल पंप मोटर में दिक्कत आई है। कंपनी 30 जुलाई 2019 से एक नवंबर 2019 के बीच बलेनो की 11,851 इकाइयों और वैगनआर की 4,190 यूनिट्स को वापस मंगा रही है।
फ्यूल पंप में आ रही गड़बड़ी
जानकारी मुताबिक देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि इन दोनों कारों के फ्यूल पंप मोटर में खराबी है। जिन लोगों की कारों में खराबी है, उनकी कारों को कंपनी मुफ्त में ठीक करेगी। मारुति सुजुकी ने एक बयान जारी करते हुए प्रीमियम हैचबैक बलेनो और हैचबैक वैगनआर की रिकॉल करने की जानकारी दी है। फ्यूल पंप में आई गड़बड़ी की वजह से कार कस्टमर्स को इंजन स्टार्ट करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
बलेनो-वैगनआर में निकली ये खामी
मारुति सुजुकी ने शेयर मार्केट को दी गई जानकारी में कहा कि कंपनी 30 जुलाई, 2019 और 1 नवंबर, 2019 के बीच बनी बलेनो की 11,851 यूनिट्स और वैगनआर की 4,190 यूनिट्स को वापस मंगा रही है। बयान के मुताबिक ऐसा अंदेशा है कि इन कारों के फ्यूल पंप मोटर के एक हिस्से में संभावित खराबी है. ऐसा हो सकता है कि इंजन रुक जाए या इंजन स्टार्ट होने में समस्या आए।
कंपनी 30 जुलाई, 2019 से एक नवंबर, 2019 के बीच बनी बलेनो की 11,851 इकाइयों और वैगनआर की 4,190 इकाइयों को वापस मंगा रही है। कंपनी के अनुसार ऐसा संदेह है कि इन गाड़ियों फ्यूल पंप मोटर के एक हिस्से में संभावित खराबी है, जिससे इंजन रुक सकता है या इंजन शुरू होने में समस्या हो सकती है।
फ्री में ठीक होगी कार
कंपनी ऐलान किया कि जिन किसी ग्राहक के पास ये मॉडल हैं, उन्हें अपने नजदीकी सर्विस सेंटर पर ले जाकर जरूरी बदलाव करा लेने चाहिए। कंपनी के अनुसार अगर आपकी कार इस रिकॉल का हिस्सा होगी तो कंपनी की ओर से आपके कार के पार्ट्स को मुफ्त बदला जाएगा।
ऐसे चेक करें अपनी कार
मारुति सुजुकी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप रिकॉल की गई कारों के बारे में जान सकते हैं। मारुति बलेनो और वैगनआर को रिकॉल के करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
https://www.marutisuzuki.com/important-information-for-customers
इसके बाद नीचे की तरफ CLICK HERE का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें। अब यहां आपको अपनी कार का चेसिस नंबर लिखकर चेक करना है। अगर आपकी कार में खराबी है रिपेयरिंग की जरूरत है तो यहां से पता चल जाएगा।
पिछले साल भी रिकॉल की थीं 7,213 बलेनो
इससे पहले पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने मारुति बलेनो आरएस की 7,213 यूनिट्स को रिकॉल किया था। ये कारें 27 अक्टूबर, 2016 और 1 नवंबर 2019 के बीच बनी थी। इनके वैक्यूम पंप में खामी का पता चला था जिसकी वजह से ब्रेक लगाने में परेशानी हो सकती थी।