फिरोजपुर में 3 सितंबर को हुए ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। AGTF और औरंगाबाद पुलिस ने 7 शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी महाराष्ट्र के औरंगाबाद से हुई है। आरोपियों ने कार में सवार 3 भाई-बहनों की हत्या कर दी थी। हमलावरों ने पूरी प्लानिंग के तहत गाड़ी पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी । इस घटना में जसप्रीत कौर, आकाशदीप सिंह और दिलप्रीत सिंह की मौत हो गई थी। जबकि 2 अन्य बुरी तरह जख्मी हो गए थे और उनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
सीसीटीवी में दिखे हमलावर
इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी एक दिन पहले सामने आई थी। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पूरी प्लानिंग से आए हमलावरों ने कार पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जैसे ही कार सवार परिवार घर से निकलकर मुड़ने लगते है तो दीवार के पीछे छिपे हुए हमलावर पिस्तौल लोड करे हुए कार पर गोलियां चलानी शुरू कर देते हैं।
गोली चलने पर कार सवार गति धीमी से मुड़ने लगते हैं तभी हत्यारे कार के पीछे जाकर फिर से अंधाधुंध गोलियां चलाते हैं। गोलियां बरसाने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे।
पुरानी रंजिश के तहत हुआ हमला
पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह हमला पुरानी रंजिश के तहत हुआ है। मृतक दिलप्रीत सिंह के खिलाफ खरड़ में हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत हत्या का मामला दर्ज है। पुलिस स्टेशन ममदोट में हत्या का एक और मामला दर्ज है। कुछ समय पहले उसके घर पर NIAने छापा भी मारा था।