पंजाब के तरनतारन में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पंडोरी गोला गांव में एक मकान की छत सो रहे परिवार पर गिर गई । इस दौरान परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं।
परिवार के 5 सदस्यों की गई जान
यह दुर्घटना पंडोरी गोला गांव में हुई, जहां छत गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मकान की छत लकड़ी के बल्लों फूस की थी, जो रात में अचानक गिर गई। दुर्घटना के समय परिवार के सदस्य सो रहे थे।
मृतकों की हुई पहचान
हादसे के बाद थाना सदर तरनतारन की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतकों की पहचान गुरविंदर सिंह, अमरजीत कौर, एकू और गुरलाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।