दक्षिण चीन की एक नदी में तेल रिसाव को साफ कर रहा एक जहाज (शिप ) एक छोटी नाव से टकरा गया। इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य लापता बताए जा रहे हैं।
जहाज और छोटी नाव के बीच हुई टक्कर
मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार यह घटना मंगलवार को हुई। मंगलवार सुबह हुनान प्रांत में युआनशुई नदी में एक जहाज और छोटी नाव के बीच टक्कर हो जाने से 19 लोग पानी में गिर गए। हालांकि, तीन लोगों को समय रहते बचा लिया गया।
Search operation जारी
दुर्घटना उस स्थान पर हुई, जहां नदी औसतन 60 मीटर (200 फुट) से अधिक गहरी और 500 मीटर (1,600 फुट) चौड़ी है। फिलहाल Search operation जारी है।