पंजाब के मोहाली में एक बड़ा हुआ है, जहा इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में करीब 2 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। हादसे से इलाके में अफरातफरी मच गई। इस हादसे में देवेंद्र और आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस टीम जांच में जुटी
जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से कंपनी में भारी नुकसान हुआ और आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और सिलेंडर फटने के कारणों की गहन पड़ताल की जा रही है।