जालंधर के भोगपुर चीनी मिल में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया । जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि इस घटना में उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार दोनों कर्मचारी चिमनी पावर प्लांट में काम कर रहे थे। इस दौरान बेल्ट से पैर फिसलने से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
एक कर्मचारी की मौत
जानकारी देते हुए कंपनी के अधिकारी तजिंदर सिंह ने बताया दो कर्मचारी बैल्ट पर काम करते थे। इस दौरान उनका पैर बेल्ट से फिसल गया और वे गिर गए, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतक ने 1 महीने पहले ही किया था जॉइन
मृतक व्यक्ति ने करीब 1 महीने पहले ही नौकरी ज्वाइन की थी। घटना की सूचना भोगपुर थाने की पुलिस को दी गई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है । दोनों मिल में ठेके पर काम करने वाली एक कंपनी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं।