खबरिस्तान नेटवर्क: आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से बड़ी खबर सामने आई है। जहां मौजूद श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। बता दें चंदनोत्सव के दौरान मंदिर की दीवार का 20 फीट लंबा हिस्सा गिर गया। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें महिलाए भी शमिल है। वहीं 4 अन्य लोग घायल बताए जा रहे है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है और मलबे में दबे हुए लोगों को निकाला जा रहा है।
तेज बारिश के कारण दीवार गिरी
हादसे के बाद से ही NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंची हुई है और बचाव अभियान में जुटी हुई है। बता दें कि ये हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ। मंदिर में चंदनोत्सव के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ जमा थी। इस दौरान तीज बारिश के कारण दीवार गिरी और हादसा हो गया। जिसके बाद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। इस हादसे के बाद राज्य की Home and Disaster Management मंत्री वंगलापुड़ी अनिता मौके पर पहुंची और मामले का जायजा लिया। उन्होनें अधिकारियों को बचाव कार्य में कोई कोताही न करने के निर्देश दिए है।
प्रधानमंत्री ने जताया शोक
हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों की मौत की खबर से बहुत दुखी हूँ। आशा करता हूँ कि घायल जल्द ठीक हो जाए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए कई राशि और घायलों को 50,000 की राशि उनकी सहायता के लिए दी जाएगी।
क्या है चंदनोत्सव?
बता दें कि चंदनोत्सव सिंहाचलम मंदिर का खास वार्षिक त्योहार है जहां लाखों शरधालु भगवान नरसिंह स्वामी के दर्शन के लिए यहां पहुंचते है। इस दिन भगवान की मूर्ति को चंदन से ढका जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान स्वयं श्रद्धालुओं को अपने दर्शन देते है।