आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में हावड़ा-चेन्नई (Howrah–Chennai) लाइन पर रविवार को हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 13 हो गई है, जबकि 50 घायल हुए हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। पुलिस अधीक्षक ने आज यह जानकारी दी। इस भीषण हादसे के बाद 18 ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 22 ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया।
तीन डिब्बे पटरी से उतरे
ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ बिस्वजीत साहू ने इसकी जानकारी दी। विजयनगरम जिले में ट्रेन दुर्घटना के बाद विजयवाड़ा-नागपुर-रायपुर-झारसुगुड़ा-खड़गपुर नौ ट्रेनों के रास्ते को डायवर्ट किया गया। पूर्वी रेलवे (ईसीआर) के अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम सात बजे के आसपास विशाखापत्तनम से लगभग 40 किलोमीटर दूर कांतपल्ले में पलासा पैसेंजर ट्रेन ने रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।
हादसे में 50 लोग घायल
रेल हादसे में कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं। घायलों को विशाखापत्तनम और विजयनगरम के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर दुख जताते हुए अधिकारियों को राज्य के मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये की राशि देने का अदेशा दिया।
हेल्पलाइन Number जारी
रेल मंत्रालय ने इस हादसे के बाद कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। Airtel Sim 8106053051, 8106053052 BSNL Sim 8500041670, 8500041671
वहीं ईस्ट कोस्ट रेलवे ने emergency number जारी किए हैं। भुवनेश्वर- 0674-2301625, 2301525, 2303069 और वाल्टेयर डिवीजन- 0891- 2885914