आंध्र प्रदेश में शनिवार को एक बार फिर बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई है। नल्लाजर्ला मंडल के अनंतपल्ली में लॉरी की चपेट में आने से एक वाहन पलट गया था जिसमें से करीब 7 करोड़ रुपए जब्त किए गए है। जानकारी मुताबिक आसपास के लोगों ने देखा कि उस गाड़ी में नकदी से भरे 7 गत्ते के बक्से ले जाए जा रहे थे जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
जानकारी मुताबिक गाड़ी विजयवाड़ा से विशाखापटनम जा रही थी। वही गाड़ी के ड्राइवर को चोटें भी आई और उसे इलाज के लिए गोपालपुरम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।बता दें कि इससे पहले शुक्रवार (10 मई) को भी एनटीआर जिले में 8 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे।
एनटीआर जिले से पकड़े थे 8 करोड़ रुपए
शुक्रवार(10 मई) आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में एक चेकपोस्ट पर एक ट्रक से 8 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी जब्त की गई थी। पुलिस ने नकदी बरामदगी के साथ साथ दो लोगों को हिरासत में भी लिया था। जिसमें नकदी पाइप से लदे ट्रक के एक गुप्त डिब्बे में छिपाई गई थी।