जालंधर के अवतार नगर गली नंबर 12 में घर में आग लगने के कारण परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो जाने के बाद उनका पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद उनके शवों को सीधा मॉडल हाउस शमशान घाट पहुंचाया गया। जहां इलाका निवासियों ने अपनी नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। सांसद सुशील कुमार रिंकू भी शमशान घाट पहुंचे और उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए इस घटना पर दुख जाहिर किया।
घटना के बाद लोगों के बीच में डर
सुशील रिंकू ने कहा कि इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले और शहर के लोगों के मन बीच डर है। क्योंकि घर में रखी गई जरुरत की चीजें जिनका इस्तेमाल हम रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं अगर वह ही इंसान की मौत का कारण बन जाए तो हरेक के मन में दहशत आना स्वभाविक है।
पीड़ित परिवार को दी जाएगी आर्थिक सहायता
उन्होंने आगे कहा कि एक परिवार के 6 सदस्य चले जाना, यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी घटना है। कभी एक परिवार के 6 सदस्यों की चिताएं एक साथ जलती हुई नहीं देखी। इस घटना को लेकर काफी दुख है। यह घटना मुख्यमंत्री भगवंत मान के ध्यान ला दी गई है। पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की जाएगी।
मां के इस दर्द को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता
सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि परिवार के सदस्यों का चले जाना यह नुकसान कभी पूरा नहीं हो सकता है। भगवान उन पर कृपा करे और उन्हें अपने चरणों में निवास दे। जिस मां के सामने उसका होनहार बेटा चला गया, बहू चली गई पोते-पोतियां चली और पति चला गया, उसका दुख शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। हर कोई गमगीन था। भगवान के आसरे ही वह अपना जिंदगी जी सकती हैं।
जांच के बाद ही सामने आएगा घटना का मुख्य कारण
सुशील रिंकू ने कहा कि फोरेंसिक और जांच टीम ने जो सैंपल इकट्ठे करने थे, उसकी रिपोर्ट एक-दो दिन में आ जाएगी। जिसके बाद पुख्ता जानकारी मिलेगी कि इस घटना की मुख्य वजह क्या रही।
किसी भी परिवार के साथ ऐसी घटना न हो- करमजीत कौर चौधरी
वहीं जालंधर के पूर्व सांसद की संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर भी परिवार को श्रद्धांजलि देने पहुंची। उन्होंने कहा कि यह बेहद दर्दनाक घटना है। हम रात से उनके साथ बैठे हैं, अस्पताल में भी जाकर देखा। सिर्फ एक शख्स था जिसकी सांसे चल रही थी। मेरी डॉक्टरों से सुबह बात हुई तो उन्होंने बताया कि लगातार दो हार्ट अटैक आने के कारण उसकी भी मौत हो गई है।
उन्होंने आगे कहा कि इस दुख की घड़ी में बस इतना ही कहना चाहूंगी कि इस परिवार के साथ जो दुखद घटना हुई है। वह किसी के भी परिवार के साथ न हो। मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील करती हूं चाहे कोई स्कीम हो या न हो, ऐसे परिवार जो हादसे के कारण अपना परिवार गंवा बैठते हैं, वह इस परिवार के लिए सोचें और जितनी हो सके मदद करें।