जालंधर। जालंधर की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को बढ़ी हुई जीएसटी की दर से राहत दिलाने के लिए सांसद सुशील रिंकू सोमवार को यूनियन फाइनांस मिनिस्टर एन सीता रमन से मिले। सांसद रिंकू ने फाइनांस मिनिस्टर को खेल उत्पादों के Harmonized System of Nomenclature (HSN) कोड लिस्ट सौंपी।
जिसमें स्पोर्ट्स के अलग अलग प्रोडक्ट पर कितनी जीएसटी लगाई जा रही है। रिंकू ने खेल उत्पादों पर लगाई जा रही 18 फीसदी जीएसटी को 5 फीसदी की मांग की है। अगर ऐसा होता है तो स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को काफी फायदा होगा। खेल से जुड़े उद्धोगपतियों को पंजाब सरकार ओटीएस स्कीम फायदा दे चुकी है।
जिसको लेकर स्पोर्ट्स कारोबारियों ने पंजाब सरकार के फैसले की काफी सराहना भी की। अगर जीएसटी की दरें कम होती हैं तो स्पोर्ट्स कारोबार को पंजाब में बढ़ावा मिलेगा और इंडस्ट्री और बढ़ेगी।