आम आदमी पार्टी के जालंधर से सांसद सुशील कुमार रिंकू मंगलवार को अयोध्या में श्री राम लला के दर्शन करने पहुंचे। वहीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है। रिंकू ने पोस्ट पर लिखा- श्री राम जन्मभूमि अयोध्या यात्रा।
मंगलवार को जब सांसद सुशील रिंकू अयोध्या पहुंचे तो उन्हें अयोध्या पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई गई। जिसके बाद सांसद रिंकू ने मंदिर पहुंचकर संतों से आशीर्वाद लिया। वह भारी सुरक्षा के बीच मंदिर में माथा टेकने पहुंचे।
शेयर की वीडियो और खूबसूरत तस्वीरें
वहीं सांसद रिंकू ने रामलला का वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें राम लला की मूर्ति नजर आ रही है। रिंकू ने वीडियो और तस्वीरें अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।