जालंधर में बाबू जगजीवन राम चौक में आम आदमी पार्टी की तरफ से एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गय। इसमें सांसद सुशील कुमार रिंकू, विधायक शीतल अंगुराल व जिला प्रधान अमृतपाल सिंह ने वेस्ट हल्के के 48 कामों का उद्घाटन किया। जिसकी कुल लागत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही हैl
AAP सरकार लोगों की समस्याएं हल कर रही है - सांसद रिंकू
सांसद सुशील रिंकू ने AAP की सरकार हर छोटे से बड़े को नौकरियां दे रही है और हर एक की परेशानियों का हल निकल रही हैl AAP की सरकार आने के बाद लोगों के घरों तक राशन पहुंच रहा है।
सरकारी दफ्तरों के अधिकारी भी उनके घरों तक जाकर उनकी समस्याओं को हल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से विधानसभा में पंजाब की जनता का मुद्दा भी गंभीरता से उठाया l
कोड ऑफ कंडक्ट लगने से पहले हल होंगी वेस्ट हलके की समस्या
विधायक शीतल अंगुराल ने कहा कि लोकसभा के इलेक्शन नजदीक है वेस्ट हल्के में काफी काम करवाने अभी बाकी हैं। जिनमें से आज कुछ कामों का उद्घाटन किया गया है। वेस्ट हलके के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी सीवरेज जाम की आ रही थी जिस कारण लोग हमसे नाराज भी हैं। उनकी नाराजगी जायज भी है। कब कोड ऑफ कंडक्ट लगने से पहले इस समस्या का हाल हर हालत में करवाया जाएगा l
इस दौरान यह नेता मौजूद रहे
इस दौरान बेस्ट हलके के काउंसलर व आम आदमी पार्टी के सभी सदस्य मौजूद थे। जिनमें सुभाष गोरिया, कीमती भगत, मुकेश सेठी, सुरजीत सिंह, अमृतपाल सिंह आदि शामिल थे l