ख़बरिस्तान नेटवर्क : भ्रष्टाचार के केस में फंसे विधायक रमन अरोड़ा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं अब रमन अरोड़ा की सिविल अस्पताल में तबीयत बिगड़ी गई। मिली जानकारी के अनुसार हार्ट की समस्या आई है। जिसके चलते सिविल अस्पताल में उनके टेस्ट किया जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि हार्ट की समस्या के कारण उन्हें डॉक्टर द्वारा अमृतसर हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। हाल ही में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जालंधर पुलिस द्वारा उन्हें एक नए मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया गया था।
रविवार को जब विधायक रमन अरोड़ा को रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया, तो पुलिस द्वारा कोर्ट में एक शिकायतकर्ता का हवाला देते हुए 10 दिन का रिमांड हासिल करना चाहा, लेकिन कोर्ट ने तीन दिन रिमांड के आर्डर जारी कर दिए।
इस मामले में जानकारी देते हुए विधायक अरोड़ा के वकील नवीन चड्ढा ने बताया कि पुलिस ने विधायक पर राजिदंर कुमार द्वारा दी गई शिकायत पर कोर्ट से रिमांड हासिल किया है। जिसमें लाटरी चलवाने की आड़ में विधायक पर पैसे लेने के आरोप लगे है। लेकिन अभी तक पुलिस ने इस नए मामले में कोई रिकवरी नहीं दिखाई है