राहुल गांधी ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान अल्पसंख्यकों, खासकर सिखों के बारे में जो बयान दिया, वह देश में सिखों के साथ हो रही घटनाओं की वास्तविकता को दर्शाता है। किसान आंदोलन से लेकर सोशल मीडिया पर सिखों के खिलाफ चल रही नफरत तक, कोई कार्रवाई नहीं की गई।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिकी दौरे पर हैं। इस दौरान उनके बयान को लेकर भारत में काफी चर्चा हो रही है। राहुल गांधी के सिखों पर दिए बयान जालंधर कैंट के कांग्रेसी विधायक परगट सिंह ने समर्थन करते हुए कहा कि सिखों के लिए जो देश में नफरत फैलाई जा रही वह झूठ नहीं है।
विधायक परगट सिंह ने कहा कि चाहे किसान आंदोलन की बात हो या फिर फिल्मों की। हर जगह यह चीजें हो रही हैं। सोशल मीडिया पर भी नफरत फैलाई जा रही है। सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस बारे में आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई है।
उन्होंने आगे कहा कि खुद मैंने विधानसभा में इसका मुद्दा उठाया है। पर बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। क्योंकि यह कार्रवाई सरकार ने करनी होती है। बीजेपी बता दें कि आजतक उन्होंने नफरत फैलाने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की है।