2021 से चल रही नाट घर कार्यक्रमों की हमारी सीरीज 2025 तक पहुंच गई है। हर सोमवार को हमारे नाट्य घर के ओपन एयर थियेटर के स्थायी मंच पर लगभग 70 से 80 दर्शकों की उपस्थिति में नाटकों का सुन्दर प्रदर्शन किया जाता है। खास बात यह है कि आजाद भगत सिंह विरासत मंच के तहत काम करने वाली इस टीम ने बिना किसी लालच या गलत मंशा के सिर्फ हमारे नाट घर के मंच पर ही छोटे-बड़े करीब 100 नाटकों की 187 प्रस्तुतियां दी हैं।
दर्शकों को कुर्सियों पर बैठाकर दिया जाता है रिफ्रेशमेंट

बिना किसी टिकट के दर्शकों को कुर्सियों पर बैठाया जाता है और नाटक, एकल, लोकगीत, लोक कलाएं जैसे भांड मरासी, लोकनृत्य भांगड़ा, गिद्दा, झुमरा, स्किट, सामाजिक संदेश वाली कोरियोग्राफी आदि दिखाई जाती हैं। एक और विशेष बात यह है कि हर सोमवार को दर्शकों को मौसम के अनुसार रिफ्रैशमेंट के तौर पर कभी फल, कभी समोसे, कभी वेसन लड्डू, तो कभी मूंगफली की रेवड़ियां दी जाती हैं।
नाट घर संगठन की हैं 3 टीमें

हमारे नाट घर संगठन में 3 टीमें हैं, जिनमें एक मुख्य टीम है जिसके सदस्य दलजीत सिंह सोना, अनमोलप्रीत कौर, परमजीत सिंह, मनिंदर सिंह, हरमनप्रीत सिंह, गुरविंदर कौर, मनप्रीत कौर, शरणजीत सिंह रटौल, प्रभजोत कौर, फकीर चंद, हर्षवीर सिंह आदि हैं। जूनियर टीम में युवराज सिंह, असलीन कौर, हरमनजोत सिंह, परम, जैस्मीन कौर, अर्शप्रीत कौर, हरमनप्रीत सिंह, राहुल, युवलीन कौर, अमरोज कौर आदि शामिल हैं। जबकि सीनियर टीम में सुरिंदर सिंह, हरप्रीत कौर, जसपाल कौर, जसपाल पायलट आदि शामिल हैं। सुदर्शन रामजी, सुरेन्द्र नागी आदि।
चाइना डोर के खिलाफ किया नाटक

इस लोहड़ी के अवसर पर टीम ने अपना 186वां शो प्रस्तुत किया, जिसमें चाइना डोर के खिलाफ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा जूनियर टीम ने चिपको और एनिमल कोर्ट नामक दो नाटक प्रस्तुत किए। लोहड़ी के उल्लासमय उत्सव के दौरान भांगड़ा और लोकगीतों की प्रस्तुति शानदार रही। सरबत दा भला वेलफेयर सोसायटी के प्रमुख समाजसेवी एस. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सुखराज सिंह सोहल ने हमारे नाट्य घराने की इस पहल की बहुत सराहना की। उन्होंने मुख्य टीम के नाटक "दुल्ला भट्टी" की बहुत प्रशंसा की।

आखिर में सभी दर्शकों को मूंगफली की रेवड़ियां, लड्डू और खजूर खिलाकर विदा किया गया। गुरुवार, 16 जनवरी को डॉ. सोमपाल हीरा द्वारा रचित एकांकी नाटक "भाषा वहींदा दरिया" का प्रदर्शन देखने के लिए आप सभी सादर आमंत्रित हैं।